News Details
टींस4सेवा का दिवाली मिलन समारोह
- 2022-10-31 22:19:21
आज 30 oct को वड़ेहरा भवन में टींस 4सेवा का दिवाली मिलन समारोह आयोजित हुआ ।टींस4सेवा के कार्यकर्ता , अभिभावक व बच्चों के अलावा ,कार्यक्रम की शोभा अजय गुप्ता जी(बचपन स्कूल से), विजय पुराणिक जी (राष्ट्रीय सेवा भारती से),शुकदेव जी व सुनील जी भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने नित्य ,कविता द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। टींस4सेवा द्वारा चलाई गई प्रतियोगिता के विजयताओं को पुरस्कृत किया गया। हमारे साथ जुड़े dldav स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम को संभाला , MRV स्कूल के बच्चे भी शामिल थे।संख्या 120 के करीब थी। सभी अतिथियों का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।vadehra भवन के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा। अंत में कल्याण मंत्रसे कार्यक्रम समाप्त हुआ। सभी को प्रसाद वितरित हुआ। वॉलंटियर व बडी ने दिवाली के उपहार आपस में अदले बदले।