News Details
सेवा धाम के कार्यकर्ताओं ने DU की डीन एडमिशन से भेंट की
- 2026-01-16 05:39:40
शिक्षा की पहुंच और सेवा का संकल्प
राजधानी के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए, सामाजिक संस्था सेवा धाम (सेवा भारती) ने शिक्षा के अधिकार को अंतिम ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। सेवा धाम के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की डीन (एडमिशन) से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात का मुख्य एजेंडा दिल्ली की सेवा बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों के उन मेधावी छात्रों की सहायता करना था, जो सूचना के अभाव या जटिल तकनीकी प्रक्रियाओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।


प्रतिनिधिमंडल ने डीन महोदया के समक्ष 'कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट' (CUET) और 'कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम' (CSAS) से जुड़ी उन व्यवहारिक समस्याओं को रखा, जिनका सामना वंचित वर्ग के छात्र करते हैं। सेवा धाम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेवा बस्तियों के कई बच्चों के पास इंटरनेट और कंप्यूटर की सुलभता नहीं है, जिसके कारण वे पंजीकरण और काउंसलिंग की प्रक्रिया में पिछड़ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी पात्र छात्र केवल तकनीकी बाधाओं के कारण प्रवेश से वंचित न रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी सत्र के लिए प्रस्तावित 'हेल्प डेस्क' और 'जागरूकता वेबिनार' की जानकारी दी। डीन महोदया ने सुझाव दिया कि सेवा धाम अपने केंद्रों पर 'दाखिला सहायता केंद्र' स्थापित कर सकता है, जहाँ विश्वविद्यालय के वॉलंटियर्स जाकर बच्चों को फॉर्म भरने और विषय चयन (Subject Mapping) का प्रशिक्षण दे सकते हैं।

