News
फिर से स्कूल चले हम छात्रावास में स्कूल का उद्घाटन हुआ
- 2025-08-13 05:27:50
आज दिनांक 01जुलाई 2025 को ज्योति नगर की वेस्ट ज्योति नगर एच 25/ए जिला रोहतास नगर यमुना विहार विभाग में पाठदान केन्द्र ( बाचनालय रीडिंग रूम ) का हवन-पूजन के वाद पुन: प्रारंभ किया गया ।
इस केन्द्र की 2008 में शुरूआत की गई थी । यह केन्द्र दो पार्ट में चल रहा था 18 वर्षो में अब तक 8000 बहिनों ने अध्ययन किया है इसका संचालन व संवर्धन इस ज्योति नगर के माननीय संघचालक श्रीमान मनीष जी मित्तल पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त मित्तल जी द्वारा किया जा रहा है । आज 01 जुलाई मनीष जी के पिता श्रीमान ईश्वर जी मित्तल का जन्म दिन था सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
हवन-पूजन में आर डब्लू ए ज्योति नगर इंक्लेव के अध्यक्ष श्रीमान नरेन्द्र दत्त जी भृगुवंशी महा सचिव श्रीमान जगदीश जी नवीन जिजवान रहे ।
सेवा भारती के विभागाध्यक्ष आदरणीय डा अरविंद जी गुप्त ने उपस्थित शिक्षिका, निरीक्षिका कार्यकर्ताओं व मित्तल परिवार का धन्यवाद किया तथा सभी को आश्वस्त किया कि सेवा भारती का केन्द्र के संचालन में पूर्ण सहयोग रहेगा ।
अंत में मनीष मित्तल ने सभी का आभार प्रकट किया तथा बालिकाओं के लिए भविष्य में कम्प्यूटर केन्द्र चलाने का आश्वासन दिया ।
प्रांत से अंजू बहन जी उपस्थित रही उन्होंन बताया दिल्ली में प्रत्येक जिले में बहनों के लिए पाठदान केन्द्र खोले जा रहे है।
अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
