News Details
स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार करेंगे सेवा भारती के युवा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने सेवा पथ पर चलने का लिया संकल्प
- 2026-01-19 00:25:04
सेवा भारती, दिल्ली सदैव युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें संवेनदनशील नागरिक बनाने हेतु प्रयासरत रही है। प्रांत कार्यालय में हुई इस चर्चा का उद्देश्य भी यही था कि किताबी ज्ञान को 'धरातल की सेवा' से जोड़ा जाए। संगोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सेवा भारती के सेवा प्रकल्प (जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन और संस्कार) युवाओं के लिए वह प्रयोगशाला हैं जहाँ वे राष्ट्र सेवा का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय से आए छात्रों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अक्सर उन्हें समाज के लिए कुछ करने की इच्छा होती है, लेकिन सही मंच नहीं मिल पाता। सेवा भारती के इस कार्यक्रम ने उन्हें एक दिशा प्रदान की है। छात्रों ने समूह चर्चा के दौरान 'स्लम एडॉप्शन' (बस्ती गोद लेना) और 'पर्यावरण प्रहरी' जैसे विषयों पर अपने प्रोजेक्ट आइडिया भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जहाँ सभी 50 विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज जीवन के दौरान कम से कम एक वर्ष सेवा भारती के किसी भी प्रकल्प में स्वेच्छा से समय देने का संकल्प लिया। प्रांत कार्यालय में गूँजते 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और सेवा भारती के माध्यम से युवा पीढ़ी इसे जन-जन तक पहुँचाने के लिए तैयार है।

.jpeg)

.jpeg)